Best Motivational Quotes in Hindi
यहाँ पर आपको ऐसे Hindi Quotes पढ़ने को मिलेंगे जो आपको सबसे अधिक आवश्यकता होने पर आपको प्रेरित करके आगे बढ्ने मे मदद करेंगे।
"अद्भुत चीजें तभी होती हैं जब आप निर्णय लेते हैं और निर्णय लेने के बाद उन्हें पूरा भी करते हैं, इसलिए उन्हें पूरा ज़रूर करें।"
आइये हम और आप मिल कर अपने आप को और इस दुनिया को एक अलग नज़र से देखने की कोशिश करते हैं। उम्मीद है की आपको हमारे ये Motivational Quotes पसंद आएँगे।
-----*******-----
किसी लक्ष्य को पाने के लिए जितनी ज़्यादा मेहनत करोगे।
उसको हासिल करने के बाद उतनी ज्यादा ख़ुशी महसूस करोगे।
बहाने उन लोगों के लिए हैं, जो सफल होने की इच्छा ही नहीं रखते।
अगर तुम उस चीज़ के लिए लड़ नहीं सकते जो तुम्हें चाहिए ,
तो उस चीज़ के लिए रोना भी मत जिसको तुमने खो दिया।
खुद में काबिलियत हो तो भरोसा कीजिये।
सहारे कितने अच्छे हों साथ छोर ही जाते हैं।
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते हैं,
जबकि नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते हैं।
मिल ही जाएगी मंज़िल भटकते-भटकते
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं।
सफलता तब मिलती है जब आपके सपने आपके बहानों से बड़े होते हैं।
मैं फेल नहीं हुआ हूँ.. मुझे सिर्फ 10,000 ऐसे तरीके मिले हैं जो काम नहीं करेंगे।
I have not failed. I've just found 10,000 ways that won't work.
मंज़िलें हमारी करीब से गुज़रती रहीं,
और हम औरों को रास्ता दिखाने में रह गए।
बिखेरे बैठा हूँ कमरे मे सब कुछ,
कहीं एक ख़्वाब रखा था अब वो भी गुम है।
अपनी गलतियों से सीखना बेहतर है, लेकिन दूसरों की गलतियों से सीखना समझदारी है।
"It is better to learn from your mistakes but it is wise to learn from the mistakes of others"
जीवन में वो मत करो, जो तुम करना चाहते हो।
जीवन में वो करो, जो तुम करना चाहते हो।
दुनिया में अच्छा बदलाव लाना चाहते हो,
तो इसकी शुरुवात पहले खुद से करो।
यदि आप तैयारी करने में FAIL हो रहे हैं,
तो आप अपने FAIL होने की तयारी कर रहे हैं।
मतदान और कन्यादान अच्छा खानदान देख कर ही करना चाहिए।
END को हमेशा समाप्ति मत समझना, क्योंकि E.N.D का मतलब होता है:
"EFFORT NEVER DIES"
FAIL हो जाने पर उम्मीद मत छोड़ना, क्योंकि F.A.I.L. का मतलब होता है:
"First Attempt in Learning"
यदि जवाब में कभी NO मिले तो, याद रखना N.O. का मतलब है:
"NEXT OPPORTUNITY"
दोस्तों! आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमको comment box मे लिख कर बताएँ।
यदि आपको हमारा यह "Motivational Quotes in Hindi" पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को share कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप हमसे contact करना चाहते हैं तो आप हमें E-Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास कोई Hindi Article, Hindi Story, Life Tips, Inspiring Poems, Hindi Quotes, Money Tips या फिर कोई भी जानकारी है और आप उसे हमारे साथ सांझा(share) करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें sacchibaat00@gmail.com पर E-mail करें। यदि आपका पोस्ट हमें पसंद आता है तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम और आपकी फोटो के साथ Publish करेंगे।
आपके प्यार औरे आपके सहयोग के लिए बहुत धन्यवाद।
---------*******---------
Sacchi Baat - सच्ची बात
---------*******---------
Comments
Post a Comment